90 के दशक के गानों और सिंगर्स के बारे में जब कभी भी बात होगी, तब ये लिस्ट अलका याग्निक (Alka Yagnik) के नाम के बगैर पूरी नहीं हो सकती. अपनी दिलकश आवाज से उन्होंने ऐसे गाने गाए, जो लोग आज भी गुनगुनाए बगैर रह नहीं पाते, फिर वो ‘तुमसा कोई प्यारा’, ‘बड़ी मुश्किल है’, ‘तेरी चुनरिया’, ‘ये बंधन तो’, ‘टिप-टिप बरसा पानी’, ‘बोले चुड़िया’ क्यों न हो. उस दौर में शायद ही कोई फिल्म ऐसी होगी, जिसमें अलका याग्निक ने गाना नहीं गाया हो.