6 स्टेप में बन जाएगी आपके नाम की रिंगटोन, सेकेंड भर में होगा काम, हर कोई पूछेगा कैसे किया- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

नाम वाली रिंगटोन सुनने पर लगता है इसे हम कैसे लगा सकते हैं.
अपने नाम की रिंगटोन को ऐप के ज़रिए और ऑनलाइन दोनों से बनाया जा सकता है.

Ringtone Maker: एक समय था जब लोग अलग-अलग रिंगटोन के दीवाने हुआ करते थे. हालांकि अभी भी ऐसा होता है कि कुछ दिनों के अंतर पर ज़्यादातर लोग अपनी रिंगटोन बदल देते हैं. कई बार हम बस, मेट्रो में कुछ ऐसी रिंगटोन सुनते हैं, जिसे सुनकर ऐसा लगता है ये कहां से मिलेगी. कई बार तो हमने ये भी सुना है कि रिंगटोन में किसी का नाम भी आता है.

नाम वाली रिंगटोन सुनने पर समझ में नहीं आता ये कहा मिल जाएगी. तो अगर आप भी अपने नाम की रिंगटोन चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं 2 काफी आसान तरीकों के बारे में…

रिंगटोन बनाने के कई तरीके मौजूद है, जिसमें Online Website, Offline Text to speech Software, Application शामिल है.

ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज

App से रिंगटोन पाने का तरीका
अगर इस वेबसाइट पर आपके नाम से Ringtone नहीं मिल रहा है, तो आप App के ज़रिए भी बना सकते हैं.
1)इसके लिए सबसे पहले प्‍ले स्‍टोर पर जाकर FDMR – Name Ringtones Maker App सर्च करें.
2)इस ऐप की मदद से किसी भी सॉन्‍ग को Music के साथ अपने नाम की MP3 रिंगटोन ऑफलाइन भी बना सकेंगे.
3)ऐप को इंस्‍टॉल करके ओपन करें.
4)इसमें यूज़र्स को ऑडियो कनर्वटर भी मिलेगा, यह ऐप MP3, M4A, WAV, WMA, AAC इत्‍यादि सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है.
5)अपने नाम का ऑडियो इसमें रिकॉर्ड करें. आप चाहें तो गानें की फाइल भी ऐड कर सकते हैं.
6)स्‍टेप पूरा हो जाने पर अपने नाम की रिंगटोन को Save करें.

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन ने छीन ली आंखों की रोशनी, महिला को दी खतरनाक बीमारी, प्लीज़ ध्यान में रखें 6 बातें

वेबसाइट के ज़रिए अपने नाम की रिंगटोन बनाने का तरीका बता रहे हैं.
-सबसे पहले आपको F.D.M.R (Free Download Mobile Ringtone) की वेबसाइट freedownloadmobileringtones पर जाना होगा.
-इस वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Search Ringtones’ का Options दिख रहा होगा, वहां अपना नाम डालकर सर्च करें
-आपके नाम से आई कई रिंगटोन सामने आ जाएगी. यहां से लिस्ट में से आप सुन सकते हैं, और अपनी पसंद की रिंगटोन पर क्लिक करके Download कर सकते हैं.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *