77% तक बचेगी बिजली, बड़ी-बड़ी कंपनियों को धूल चटाने आया Wifi वाला AC, फिट है एयर प्युरिफायर- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

सैमसंग का नया AC लुक और डिज़ाइन के मामले में भी काफी खूबसूरत है.
इसे विंडफ्री मोड में चलाया जाता है तब आउटडोर यूनिट न्यूनतम बिजली की खपत करता है.

इलेक्ट्रॉनिक की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने बाज़ार में ज़बरदस्त Samsung 2023 WindFree AC रेंज की पेशकश की है. कंपनी की नई AC रेंज में कई तरह की खासियत मौजूद हैं. ये काफी स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है, जिसमें AI ऑटो कूलिंग, मोशल डिटेक्शन, वॉइस कंट्रोल मौजूद हैं. एडवांस तकनीक के साथ आने वाला ये AC बड़े-बड़े कंपनियों के एसी को कड़ी टक्कर दे सकता है.

सैमसंग एयर कंडीशनर की नई रेंज के कुछ मॉडलों में वाईफाई कंट्रोल, एआई ऑटो कूलिंग, मोशन डिटेक्शन, वॉयस कंट्रोल और इन-बिल्ट पीएम 2.5 एयर प्यूरीफायर हैं. किसी AC में Air Purifier होना इसे बहुत यूनीक बनाता है.

ये भी पढ़ें- क्या 1 नंबर पर पंखा चलाने पर बिजली कम खर्च होती है, और 5 पर चलाने से ज़्यादा? कितनी हकीकत कितना भ्रम

कीमत की बात करें तो सैमसंग AC की नई सीरीज को प्रमुख रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट, अमेजन और Samsung पर खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 35,599 रुपये है. ग्राहक कई बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक भी पा सकते हैं.

तीन कलर में आता है ये स्मार्ट AC
सैमसंग का नया AC लुक और डिज़ाइन के मामले में भी काफी खूबसूरत है. ये व्हाइट कलर के पैनल के अलावा 2 नए कलर- रोज ग्रे और एअरी मिंट में भी मौजूद है. सैमसंग ने अपने इस रेंज में AI फीचर दिया है. इसमें ग्राहकों को वेलकम कूलिंग और वॉइस कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज

यह नई रेंज इन–बिल्ट Wi-Fi के साथ आती है जो यूज़र्स को एक एडवांस एक्सपीरिएंस देती है. इसे यूज़र्स बिक्सबी वॉइस असिस्टेंट, एलेक्सा और गूगल होम के ज़रिए ऑन कर सकते हैं, और बंद भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं कमांड देकर इसकी सेटिंग भी चेंज की जा सकती है.

बिजली बिल की क्यों टेंशन लेना
अच्छी बात ये है कि जिन लोगों को एसी चलाने में बिजली की टेंशन रहती है, उन्हें अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. ये विंडफ्री कूलिंग वाला एसी काफी कम बिजली खाता है. जब इसे विंडफ्री मोड में चलाया जाता है तब आउटडोर यूनिट न्यूनतम बिजली की खपत करता है. फास्ट कूलिंग मोड की तुलना में यह 77% कम बिजली लेता है. डिजिटल इनवर्टर बूस्ट टेक्नोलॉजी बहुत कम उतार-चढ़ाव के साथ इच्छित तापमान को बरकरार रखती है.

Tags: AC, Summer, Tech news, Tech news hindi



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *