हाइलाइट्स
अमेज़न इंडिया वायर्ड चार्जिंग केस वाले एलेक्सा के साथ इको बड्स पर फ्लैट 50% की छूट मिलेगी.
फायर टीवी डिवाइसेज की खरीद पर 50% तक की छूट का फायदा पाया जा सकता है.
अमेज़न इंडिया 5th जेनरेशन ईको शो 5 स्मार्ट डिस्प्ले की खरीद पर फ्लैट 38% की छूट दी जा रही है.
अमेज़न अलेक्सा को पांच साल पूरे हो गए हैं, और इसके हैप्पी बर्थडे पर अमेज़न इंडिया ने खास ऑफर का ऐलान कर दिया है. अमेज़न के स्पेशल सेल में ग्राहकों को कई तरह के डील और डिस्काउंट का बड़ा फायदा दिया जा रहा है. सेल की शुरुआत 2 मार्च को होगी और ये 4 मार्च तक चलेगी. अमेज़न इंडिया ने कहा कि इस सेल के दौरान ई-रिटेलर अमेज़न ईको स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले की खरीदारी पर 60% तक की छूट दी जा रही है.
इसके अलावा कंपनी फायर टीवी डिवाइसेज की खरीद पर 50% तक की छूट देगी. इतना ही नहीं कंपनी ने बंडल ऑफर पर 60% तक की छूट देने की बात भी कही है. इसके अलावा अमेज़न इंडिया ने कहा कि अपनी दो दिन के सेल के दौरान अलेक्सा बिल्ट-इन के साथ आने वाले डिवाइस पर 40% तक की छूट दी जाएगी.
ब्रांडेड स्मार्ट वॉट पर आधे से ज़्यादा कीमत की छूट
लिस्ट में boAt, Noise और Fastrack जैसी कंपनियों के डिवाइस शामिल हैं. इसके अलावा, यह एलेक्सा बिल्ट-इन के साथ आने वाली boAt स्मार्टवॉच पर 60% तक की छूट देगी. इन डील के अलावा Amazon India ने कहा कि ग्राहकों को Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर और फायर टीवी स्टिक एक साथ खरीदने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
अमेज़न इंडिया 5th जेनरेशन ईको शो 5 स्मार्ट डिस्प्ले की खरीद पर फ्लैट 38% की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. हालांकि सेल के दौरान ये ईको Show 5,499 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह, 4,499 रुपये की कीमत वाला 3rd जेनरेशन इको डॉट 45% की छूट के बाद 2,449 रुपये में उपलब्ध होगा.
Alexa ईको पर 50% का डिस्काउंट
अमेज़न इंडिया वायर्ड चार्जिंग केस वाले एलेक्सा के साथ इको बड्स पर फ्लैट 50% की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. हालांकि, सेल के दौरान यह 5,999 रुपये में उपलब्ध होगा. Amazon Echo Dot (3rd Gen) ट्विन-पैक और स्मार्ट बल्ब कॉम्बो पर 60% तक की छूट भी दे रहा है.
फायर टीवी डिवाइसेज की बात करें तो अमेज़न इंडिया फायर टीवी स्टिक 4K मैक्स की खरीद पर 35% की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत 6,499 रुपये है. हालांकि, आने वाली सेल के दौरान यह 4,199 रुपये में उपलब्ध होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Discount Sale, Save Money, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 13:46 IST