Aso Ke Dalalka: पवन सिंह ने मचाया धमाल, इस एक्ट्रेस को खूब लगाया गुलाल, वायरल हुआ VIDEO, मिले बंपर व्यूज-Newsaffair.in


#Video | #Power Star #Pawan Singh का पॉवरफुल होली | असो के डललका | Ft. #Dimpal Singh | Holi Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) हर साल की तरह ही इस साल भी होली पर बवाल मचाने आ गए हैं. अब वे त्यौहार की तैयारी में वे जुट चुके हैं और इसी बीच उनका नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) आया है जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया. पावर स्टार के गानों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका नया सॉन्ग आया तो लोगों ने उस पर खूब प्यार लुटाया.

अभिनेता का हाल ही में नया होली सॉन्ग असो के डललका रिलीज हुआ है जिसे एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में वे भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) के साथ अपनी जोड़ी बनाते देखे जा सकते हैं और इस गाने में दोनों की कैमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. पावर स्टार का नए गाने में सभी लोग जमकर गुलाल उड़ा रहे हैं और इसे देख लग रहा है मानो आज ही होली का त्यौहार है. अभिनेता इसके वीडियो में अपनी को-स्टार पर पिचकारी से रंग डालते नजर आ रहे हैं. गाने में बाकी लोग भी पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को रंग लगाते हुए होली मनाते देख जा सकते हैं.
” isDesktop=”true” id=”5402751″ >

असो के डललका में स्टार कास्ट का परफोर्मेंस शानदार है. इसमें पवन सिंह अपनी को-स्टार के साथ रंग लगाने के बहाने थोड़े नोटी भी नजर आते हैं. वे बीच- बीच में डिंपल के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं और इसमें एक्ट्रेस भी अपनी सिजलिंग मूव्स दिखाती हैं. Aso Ke Dalalka को DRS Music कंपनी की ओर से 17 फरवरी 2023 को रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटे में इसे 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने को खबर लिखने तक 12 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. इस गाने के लिरिक्स सोनू सरगम ने लिखे और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. जबकि कोरियोग्राफी का क्रेडिट बॉबी जैक्शन को जाता है जिसके इशारे पर पवन सिंह और डिंपल सिंह ने परफोर्मेंस किया है.

Also Read: असल जिंदगी में बिंदास हैं सपना गिल, ऐसे वीडियो से करती हैं लोगों का मनोरंजन

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Actress, Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singh



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *