‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का खिताब क्या जीता एमसी स्टैन (MC Stan) की जैसे किस्मत ही खुल गई है. 4 महीने तक बिग बॉस हाउस में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एमसी स्टैन का खुमार अभी भी उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. हिप हॉप और रैप को पसंद करने वाले भारतीय उन्हें पहले से जानते थे, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद घर-घर में लोग उन्हें जानने लगे हैं. बिग बॉस 16 का खिताब जीतने के बाद अब उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है.
एमसी स्टैन (MC Stan) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कुछ दिन पहले पॉपुलैरिटी में विराट कोहली को पीछे छोड़ने वाले स्टैन ने अब शाहरुख खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि स्टैन ने ऐसा कौन सा कॉम्पिटिशन जीत लिया कि पहले क्रिकेटर विराट कोहली और अब बॉलीवुड के किंग खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तो हम आपको बताते हैं. ये रिकॉर्ड ऑनलाइन पॉपुलैरिटी का है.
बनाया नया रिकॉर्ड
दरअसल, पिछले दिनों जब एमसी स्टैन अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से लाइव आए तो उनके साथ इतने लोग जुड़े कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. जी हां, उनके उस लाइव में 5 लाख 41 हजार लोग लाइव जुड़े और वो भी सिर्फ 10 मिनट के लाइव में. फैंस ने न सिर्फ लाइव देखा बल्कि कॉमेंट्स में उनपर जमकर प्यार भी बरसाया. इस लाइव में 5 लाख 41 हजार व्यूज आए जो अभी तक किसी भी इंडियन सेलिब्रिटी के लाइव में आये व्यूज का एक नया रिकॉर्ड है.
शाहरुख खान को भी पछाड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक सबसे ज्यादा इंस्टा लाइव पर लोगों को जोड़ने का रिकॉर्ड सिर्फ शाहरुख खान के नाम पर था. उनके इंस्टा लाइव पर 255 हजार व्यूज थे, लेकिन अब 541 हजार से ज्यादा व्यूज करके एमसी स्टैन ने किंग खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 14:29 IST