रिपोर्ट- रितेश कुमार
समस्तीपुर. लोग तो कुछ भी कहेंगे…मैं आज जो कुछ हूं अपनी मेहनत और काम की बदौलत हूं. यह कहना है वायरल ब्वॉय अमरजीत का. ये वही अमरजीत है जिसकी सुरीली आवाज पर आज बॉलीवुड सिंगर से लेकर अभिनेता तक फिदा नजर आ रहे हैं. सोनू सूद से लेकर सोनू निगम, नीतू चंद्रा तक सभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इनके गाने शेयर कर रहे हैं.
अमरजीत बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता नाई हैं. गाने से इतना लगाव है कि चलते, नहाते, खाते और सुबह ब्रश करते रियाज करते हैं. आवाज भी बेहद सुरीली है. अगर आप सुन लें तो फिर सुनते रहेंगे. जिले के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के भौआ गांव के रहने वाले हैं अमरजीत जैकर. फेसबुक पर इनका गाना वायरल होते ही रातों-रात स्टार बन गए हैं. अमरजीत के पिता रोहित ठाकुर गांव के ही बाजार में नाई का काम करते हैं. माता गृहिणी हैं. अमरजीत दो भाई और एक बहन हैं. अमरजीत सबसे बड़े हैं.
रील ने बदली दुनिया, बड़े कलाकार कर रहे तारीफ
अमरजीत फेसबुक पर छोटी-छोटी रील बनाकर डाला करते थे. एक गाना सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि बड़े-बड़े एक्टर्स को भी अपनी आवाज की जादू से मन मोह लिया. अमरजीत का सोनू सूद, सोनू निगम, अवनी शर्मा सहित अन्य एक्टर ने हौसला बुलंद किया है. पूरे बिहार से लेकर मुंबई तक अमरजीत को लोग जान गए हैं.अमरजीत एक साधारण फैमिली से आते हैं. पहले सड़कों पर चलते हुए गाया करता था. इसके बाद फेसबुक पर पेज बनाकर गाया हुआ गाना पोस्ट करने लगे.इनके फेसबुक पेज पर 122 K फॉलोवर हैं.
गांववाले मारते थे ताने
वायरल ब्वॉय अमरजीत जैकर ने बताया कि जब हमने संगीत की दुनिया में कदम रखा था. तो हम कहीं भी गाना गुनगुनाना शुरू कर देते थे. कई बार तो राह चलते सड़क पर भी गुनगुनाने लगते थे. फिर जोर-जोर से गाने लगते थे. हमारे गाने को सुनकर लोग मुझे पागल बोलते थे. हमें कोई ऐतराज नहीं होता था. घर के लोग भी गांववालों की बात सुनकर हमें सिंगिंग करने से मना करते थे.
किसी को हमारी आवाज से दिक्कत ना हो इसलिए हम अपने घर के पीछे खेतों में बच्चों के साथ गाने के लिए चले जाते थे. वहीं पर गाने लगते थे. इस तरह हम अपना रियाज भी करते थे और आज घर के पीछे गाया हुआ गाना इतना वायरल हुआ है कि हम नए मुकाम तक पहुंच गए हैं.
अमरजीत बेहद साधारण बात करते हैं. उनका कहना है कि जबतक आप सफल नहीं होते हैं तब तक कई रुकावटें आती हैं. घर, पड़ोस और गांववाले ताना जरूर मारते हैं. पर इन सभी को भुलाकर अपने काम पर फोकस करना चाहिए. आज अगर मैं अच्छा करता हूं तो पूरे जनपद, राज्य और देशवालों को मुझ पर गर्व होगा. अगर मैं कुछ करता हूं तो मैं वैसे बच्चों को सपोर्ट करूंगा जो आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं. भोजपुरी पर उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो कभी भी अश्लील गाना नहीं गाउंगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar viral news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 12:41 IST