हाइलाइट्स
अमेरिका बेस्ड स्टार्टअप DoNotPay ने एक रोबोट डेवलप किया है.
यह रोबोट कोर्ट में आपका केस लड़ेगा और बहस करेगा.
इतना ही नहीं रोबोट ओवर स्पीडिंग के मामले में सलाह भी देगा.
नई दिल्ली. आज टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गई है. आए दिन नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं. टेक्नोलॉजी की मदद से इंसान चांद तक पहुंच गया. साइंटिंस्ट मंगल ग्रह पर पानी ढूंढ रहे हैं. आज हम टेक्नोलॉजी से पूरी तरह घिर चुके हैं. हम अपने ज्यादातर काम टेक्नोलॉजी की मदद से कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी इंसान के कामों को और भी आसान बना रही है. इस बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद एक ऐसा रोबोट डेवलप किया गया है, जो वकील की तरह अदालत मे केस लड़ेगा. जी हां ये रोबोट अमेरिका की कोर्ट में केस लड़ेगा और दलीलें भी देता हुआ नजर आएगा.
इसके साथ ही अमेरिका ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने एक रोबोट को वकील बनाया है. इस रोबोट को अमेरिका बेस्ड स्टार्टअप DoNotPay ने डेवलप किया है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यह रोबोट जल्द ही अमेरिका की कोर्ट में बहस करता हुआ दिखाई देगा और जज के सामने अपनी दलीलें पेश करेगा. यह रोबोट पहले ओवर स्पीडिंग मामले पर कानूनी सलाह देगा.
खास बात यह है कि यह रोबोट स्मार्टफोन की मदद से चलेगा और लोगों को ओवर स्पीडिंग से जुड़े कानून के बारे में सलाह देगा. रिपोर्ट के मुताबिक AI से चलने वाला यह रोबोट वकील पहले कोर्ट की कार्यवाही को सुनेगा फिर लोगों को जुर्माने से बचाने के लिए कानूनी सलाह देगा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्वर्ण युग
लगातार हो रहे इनोवेशन के बीच माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने हाल ही में कहा था कि दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के स्वर्ण युग में प्रवेश कर रही है. उनकी इस बात में अब सच्चाई नजर आ रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी अब तेजी से विकसित हो रही है.
हाल ही में लॉन्च हुआ Chatgpt
बता दें कि कुछ समय पहले ओपनआई ने अपना एआई बेस्ड Chatgpt चैटबॉक्स पेश किया था, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देता है. यह चैटबॉट आपको आपके सवालों के सटीक जवाब देता है. इस टूल की मदद से आप कविता से लेकर कहानी आसानी से लिखवा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Robot, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 16:21 IST