कंपनी ने 6 मार्च को अर्ली एक्सेस सेल की भी घोषणा की है, जिसमें शुरू के 1,000 ग्राहकों को एक्सक्लूसिव Xiaomi 13 Pro मर्चेंडाइज बॉक्स जीतने का मौका मिलेगा. ये स्पेशल सेल Mi.com, Mi Home और Mi Studios पर होगी. जबकि फोन की पहली सेल 10 मार्च को Amazon, Mi.com, Mi Home, रिटेल पार्टनर्स और Mi Studios पर होगी. इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.