Haier ने पेश किया धांसू एसी, 10 सेकेंड में रूम होगा ठंडा, 65 फीसदी तक होगी बिजली की बचत- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

Haier ने लॉन्च किया गजब का एयर कंडीशनर
यह एयर कंडीशनर अपने आप साफ होगा
ये एसी सुपरसॉनिक फीचर के साथ आते हैं

नई दिल्ली. होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड हैयर (Haier) ने एक नया 5 स्टार एसी लॉन्च किया है. Kinouchi 5 स्टार हैवी ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज बिजली के बिल में 65 फीसदी तक की बचत करता है. इसके अलावा यह रूम को 10 सेकेंड में ठंडा कर देता है.

Haier Duty Pro Air की अन्य खासियतों की बात करें तो यह सीरीज सुपरकूलिंग फीचर, पावरफुल परफॉरमेंस, कंफर्ट कंट्रोल के साथ Intelli स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है. यह अपने आप साफ होता है. कंपनी ने इस फीचर को फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी नाम दिया है. सेल्फ क्लिन के लिए इसमें एक बटन दिया गया है. सफाई के बाद एसी की गंदगी पानी बनकर पाइप से निकल जाएगी.

ये भी पढ़ें- क्या AC के साथ पंखा चलाने से कम आता है बिजली का बिल? गर्मी से कितनी मिलती है राहत? यह रही सच्चाई…

सुपरसोनिक कूलिंग फीचर
इसमें सुपरसोनिक कूलिंग फीचर दिया गया है. महज 10 सेकेंड में कूलिंग का दावा किया गया है. यह कमरे को 20 गुना तेजी से ठंडा करता है. यह 60 डिग्री तक के तापमान पर भी बेहतरीन कूलिंग देने में सक्षम हैं.

स्मार्टफोन के जरिए भी कर सकेंगे कंट्रोल
इसमें यूजर्स एसी के टन को तय कर सकेंगे. एसी को आप अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकेंगे. इसमें वॉयस कमांड की भी सुविधा है. Smart Haier App के जरिए आप 7 दिनों के लिए कूलिंग को शेड्यूल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- बचना है भयंकर गर्मी से तो AC को रखें रेडी, आप खुद फ्री में कर सकते हैं सर्विस, 5 चीजों पर दें ध्यान

कीमत
यह एसी पूरे भारत में 47,990 रुपये की शुरूआती कीमत में उपलब्ध हैं. इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ-साथ अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है.

Tags: AC, Air Conditioner, Tech news, Tech News in hindi



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *