हाइलाइट्स
इस पैकेज का लाभ हर शुक्रवार को उठाया जा सकता है.
इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
पैकेज की शुरुआती किराया 24,560 रुपये है.
भोपाल. अगर आप डलहौजी की खूबसूरत वादियों में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती रेल टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर घूमने का मौका मिलेगा.
भोपाल से होगी पैकेज की शुरुआत
इस पैकेज की शुरुआत भोपाल से होगी. इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 8 रातों और 9 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी का ये एक रेल टूर पैकेज है. इसमें आपको ट्रेन से यात्रा कराया जाएगा. इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आपको रात में रुकने के लिए होटल की भी सुविधा मिलेगी. पैकेज की शुरुआती किराया 24,560 रुपये है.
Take this exciting tour with IRCTC’s ‘Dalhousie with Golden Temple’ & enjoy scenic beauty, food, culture & more visit https://t.co/UohRgjqOMs@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 7, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 07:59 IST