Joseph Manu James Death: मलयालम के इस फिल्ममेकर का निधन, 31 की उम्र में ली अंतिम सांस, अधूरी रह गई ये इच्छा!-Newsaffair.in


साउथ इंडस्ट्री में एक के बाद स्टार्स के निधन की खबरें आ रही हैं. हाल ही में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के भाई नंदमुरी तारक रत्न का निधन हुआ था. उनस पहले जे जमुना की मौत से सभी शोक में डूबे थे. ऐसे में अब एक बार फिर से साउथ में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मलयालम के फिल्ममेकर (Malayalam Filmmaker) का निधन हो गया है. उनका नाम जोसेफ मनू जेम्स (Joseph Manu James) है. उन्होंने 31 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है. वहीं, उनकी पहली और डेब्यू फिल्म रिलीज होने वाली थी, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. उनके निधन के साथ ही उनकी ये ख्वाहिश भी अधूरी रह गई.

मलयालम फिल्ममेकर जोसेफ मनू जेम्स का निधन (Joseph Manu James Death) 24 फरवरी को हुआ है. वो 31 साल के थे. जोसेफ फिल्म ‘नैनसी रानी’ से डेब्यू करने वाले थे और ये रिलीज भी होने वाली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि उनका हेपेटाइटिस का इलाज चल रहा था. उन्होंने अपनी अंतिम सांस केरल के एर्नाकुलम के एक अस्पताल में ली है. ये फिल्म अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन स्टारर फिल्म है. डायरेक्टर के निधन की जानकारी अहाना कृष्णा ने शेयर की है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले मनू, ये नहीं होना चाहिए था’. अहाना ने मनू की फिल्म में लीड रोल प्ले किया है.

Tags: South cinema





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *