Market: शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 59400 के नीचे ओपन, निफ्टी भी लाल निशान में फिसला – Newsaffairs.in


Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत आज गिरावट के साथ ही हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान छाया हुआ दिखाई दे रहा है.

शेयर बाजार में आज किन लेवल पर हुई शुरुआत

शेयर बाजार की आज ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स 132.62 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 59,331.31 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17,428.60 पर खुल पाया है.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सेंसेक्स के 30 में से केवल 12 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके साथ ही निफ्टी के 50 में से 11 शेयरों में तेजी है और 38 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. 

किन इंडेक्स में है आज तेजी

आज निफ्टी के बैंक इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक, निजी बैंक और रियल्टी इंडेक्स के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इन सेक्टर्स में अच्छी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

प्री-ओपन में बाजार की चाल

आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल सुस्त ही नजर आ रही थी. बीएसई का सेंसेक्स 103.22 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 59360.71 के लेवल पर नजर आ रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 28.85 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17436.95 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों का इंतजार खत्म, आज पीएम मोदी देंगे 13वीं किस्त की रकम



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *