रिपोर्ट – कृष्ण कुमार
नागौर. अभिनय करना हर किसी के बस की बात नहीं, ऐसा अक्सर कहा जाता है. लेकिन यदि कोई भी व्यक्ति अपने मन में लक्ष्य पाने का दृढ़ निश्चय कर ले, तो उसे कोई रोक नहीं सकता. एक ऐसे ही छोटे से बाल कलाकार ने अपने अभिनय के दम और मेहनत से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है . आज यह बाल कलाकार के रुप में पहली पंसंद बन चुका है.
कौन है विवान शाह
विवान शाह नागौर के रहने वाले हैं. यह उम्र में मात्र 11 साल के हैं. इन्होनें वर्तमान समय में अपने अभिनय की वजह से बॉलीवुड व टीवी जगत में धूम मचा रखी है. इनके पिताजी का नाम विकास शाह व माता का नाम नफीशा शाह है.
आपके शहर से (नागौर)
अपनी बहन को देखकर शुरु की एक्टिंग
विवान शाह की बहन भी एक बाल कलाकार है. इनकी बहन जोया शाह ने बॉलीवुड व हॉलीवुड में काम किया है. विवान ने अपनी बहन को देखकर एक्टिंग शुरू की. बहन के पास आई हुई स्क्रिप्टों को याद करके कॉंच के सामने बोलने की प्रैक्टिस करता था. इस प्रकार से बहन को देखकर एक्टिंग करने लगा था.
किसी को नहीं मानते रोल मॉडल
अक्सर अभिनताओं व अभिनेत्रियों द्वारा एक्टिंग की दुनिया में काम करने से पहले किसी को अपना रोल मॉडल बनाकर काम करना शुरु करते हैं, लेकिन विवान शाह इसके विपरीत काम करते हैं, क्योंकि यह किसी को भी एक्टिंग की दुनिया में नामचीन अभिनताओं व अभिनेत्रियों को रोल मॉडल नहीं मानते हैं.
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज मंच पर मिली हुनर को पहचान
विवान शाह को बचपन में ही अभिनय करने का शौक लग गया था. लेकिन इस हुनर को सही पहचान इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के मंच से मिली. इसके बाद इन्हें लगातार फिल्मों व टीवी सीरिलयस में काम मिलने लगा और धीरे – धीरे अभिनय जगत में अपना झंडा गाड़ा व इन्हें बाल कलाकार के रुप में पहचान मिली.
अब तक बॉलीवुड व टीवी में कर चुके काम
विवान शाह 100 से अधिक विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुके हैं. यह नामचीन ब्रांड सर्फ एक्सेल, कोका कोला, कुकीज, बंगाली आइसक्रीम में काम कर चुके हैं. वही टीवी जगत में यशु, हम पांच, महाशिवरात्रि, कवच जैसे सीरियलों में भी काम कर चुके हैं. वहीं फिल्मों में कुली नंबर -1 वरुण धवन के साथ काम कर चुके हैं.
धोनी के साथ विज्ञापन व विक्की के साथ फिल्म
विवान ने देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के साथ के साथ विज्ञापन फिल्म व विक्की कोशल की अपकमिंग फिल्म लुका – छुपी 2 में विक्की कौशल के भतीजे का किरदार निभाया है. विवान शाह ने इस पूरी फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. इसके अलावा एक्टर जयदीप ,सारा अली खान व कई एक्टरों के साथ काम कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 20:25 IST