वाशिंगटन. आर्टिस्ट अनहोम्ड तीन पिक्सेल एनएफटी (NFT) को बेच रहे हैं. इनमें से प्रत्येक पिक्सेल (Pixel) की कीमत 8 लाख डॉलर से अधिक की है. ये डिजिटल कलाकृतियां हरे, नीले और लाल रंग की हैं. इन सभी का साइज 1×1 पिक्सेल है. इन सभी को जी, बी और आर नाम दिए गए हैं. फिलहाल इन पिक्सेल्स के लिए किसी भी तरह का ऑफर नहीं रखा गया है. लेकिन फिर भी सैकड़ों की तादाद में लोग इसमें अपनी रूचि दिखा रहे हैं. ये शायद इसलिए भी हो सकता है क्योंकि फेमस यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने इसे लेकर लिखा है, ‘एक सिंगल रेड पिक्सेल एनएफटी के तौर पर 9 लाख डॉलर का बिक रहा है.’
बता दें, शुक्रवार को केविन रोज द्वारा न्यूयॉर्क टाइम्स का एक कॉलम NFT 560,000 डॉलर से अधिक में बेचा गया. इसी तरह, ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने सोमवार को अपना पहला ट्वीट 2.9 मिलियन डॉलर में बेचा.
A single red pixel selling as an NFT for $900,000. Hm. Right. Got it. pic.twitter.com/OM9DidPbA0
— Marques Brownlee (@MKBHD) March 25, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 27, 2021, 15:18 IST