हाइलाइट्स
नथिंग फोन 1 OS 1.5 अपडेट में प्राइवेसी अपग्रेड्स भी शामिल है.
अपडेट में एक पर्सनल सेफ्टी ऐप और एक सेल्फ-रिपेयर फीचर भी दिया गया है.
नथिंग फोन 1 को पिछले साल लॉन्च किया गया था, और तब से ही ये फोन अपने डिज़ाइन को लेकर काफी चर्चा में रहा है. इस फोन के यूज़र्स को एंड्रॉयड 13 अपडेट का काफी समय से इंतज़ार था, और अब कंपनी ने खुशखबरी का ऐलान किया है. कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने एंड्रॉयड 13 से संचालित नथिंग OS 1.5 अपडेट पेश कर दिया है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि नया अपडेट आने के बाद फोन में कई खास फीचर्स जुड़ जाते हैं. इस फोन में भी ढेरों फीचर्स ऐड हो गए हैं.
नथिंग OS 1.5 एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर अपडेट से आपको मटेरियल यू कस्टम थीम, बेहतर नोटिफिकेशन, एक नया मीडिया कंट्रोल इंटरफेस, नया वॉल्यूम कंट्रोल और नथिंग फोन (1) पर लाइव कैप्शन चालू करने की क्षमता जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
इसके अलावा नथिंग फोन 1 OS 1.5 में प्राइवेसी अपग्रेड्स भी शामिल है, जैसे कि एक फोटो पिकर जो यूज़र को यह चुनने की अनुमति देता है कि वे हर ऐप के साथ कौन सी इमेज शेयर करना चाहते हैं, और जब कोई ऐप क्लिपबोर्ड तक पहुंचता है तो अलर्ट करता है.
अपडेट में एक पर्सनल सेफ्टी ऐप और एक सेल्फ-रिपेयर फीचर भी शामिल है जो इस्तेमाल न होने वाले कैश को क्लियर करता है और फोन (1) को नए की तरह चालू रखने के लिए एक्सपायर सिस्टम डंप करता है. जिन यूज़र्स के पास नथिंग फोन 1 है, उन्हें 17 नए फीचर्स मिलेंगे, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.
1)ऐप लोडिंग स्पीड में 50% तक की बढ़ोतरी
2)न्यू नथिंग वेदर ऐप
3)रीफाइंड कैमरा ऐप इंटरफ़ेस
4)नया ग्लिफ साउंड पैक और ज़्यादा रिंगटोन/नोटिफिकेशन साउंड
5)थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए ज़्यादा मटिरियल कलर स्कीम लॉकस्क्रीन शॉर्टकट कस्टमाइजेशन
6)बेहतर डुअल सिम डेटा यूसेज
7)नया QR कोड स्कैनर
8)अलग-अलग ऐप्स के लिए मल्टी-लैंगुएज सपोर्ट
9)क्लिपबोर्ड प्रीव्यू और समय की अवधि के बाद हिस्ट्री डिलीट ऑप्शन
10)बेहतर मीडिया कंट्रोल और वॉल्यूम कंट्रोल
ये भी पढ़ें- 2 हज़ार रु सस्ता हुआ सबसे यूनिक डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन, किसी एंड्रॉयड फोन के पास नहीं है ऐसी बॉडी
11)Google गेम डैशबोर्ड के साथ गेम मोड में कम ध्यान भटकाने वाली नोटिफिकेशन
12)डिवाइस पर स्पीच के लिए लाइव कैप्शन सुविधा
13)डिस्प्ले को ट्रांज़िशन करते समय स्मूद एनिमेशन
14)फोटो पिकर, मीडिया परमिशन और क्लिपबोर्ड एक्सेस के लिए अलर्ट के साथ प्राइवेसी अपग्रेड
15)सिस्टम मेनटेनेंस के लिए प्राइवेसी सेफ्टी ऐप और सेल्फ-रिपेयर फीचर
16)बैकग्राउंड मेमोरी में बढ़ोतरी और सिस्टम स्थिरता
17)जनरल बग फिक्स.
कैसे करें अपग्रेड
अगर आपको सॉफ्टवेयर के लिए ऑटोमैटिक नोटिफिकेन नहीं मिला है तो आप मैनुअली कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा, फिर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Android, Nothing Ear 1, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 11:51 IST