OnePlus, Oppo का खेल खत्म! पलक झपकते 100% चार्ज हो जाता है Redmi का धाकड़ फोन- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

Note 12 डिस्कवरी एडिशन के 4500mAh बैटरी को 9 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.
डिस्कवरी एडिशन के अलावा नोट 12 प्रो प्लस मॉडल में भी कई खास बातें मौजूद हैं.

शियोमी के रेडमी ने हाल ही में भारत में नोट 12 सीरीज़ की पेशकश की है. कंपनी ने इस सीरीज़ के फोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया था, और खास बात ये है कि इसमें एक स्पेशल रेडमी नोट 12 प्रो डिस्कवरी एडिशन को भी पेश किया था. इस एडिशन की सबसे खास बात इसकी 210W हाईपर फास्ट चार्जिंग है. कंपनी दावा करती है कि इस फोन की 4500mAh बैटरी को 9 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. हाल के दिनों में फास्ट चार्जिंग को लेकर काफी बड़ा कम्पीटीशन देखने को मिला है. शियोमी ने अपने 11T Pro में 2021 में 120W फास्ट चार्जिंग की पेशकश की, वहीं ओप्पो ने 150W SuperVOOC स्टैंडर्ड के साथ अपना फोन पेश किया है.

इसके अलावा देखा जाए तो वनप्लस भी इस मामले में पीछे नहीं रहा, और कंपनी ने वनप्लस 10T में 4800mAh की बैटरी दी, जिसे लेकर दावा किया जाता है कि ये 19 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. ऐसे में रेडमी का ये फोन दोनों कंपनियों के दिग्गज फोन की छुट्टी कर सकती है. बता दें कि रेडमी नोट 12 प्रो डिस्कवरी एडिशन को भारत में पेश नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-कौन-सी जेब में रखना चाहिए फोन? 100 में से 100 लोग नहीं जानते, गलत पॉकेट में रखा तो बना देगा नपुंसक!

डिस्कवरी एडिशन के अलावा नोट 12 प्रो प्लस मॉडल में भी कई खास बातें मौजूद हैं, जिसमें ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

सभी मॉडल के कैमरे और बैटरी ज़बरदस्त
इस सीरीज़ में 4 मॉडल हैं. इसमें रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 210W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके बाद नोट 12 प्रो है जो 67W के साथ आता है, और इसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा, और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें- कब लगाएं फोन को चार्ज, 10%, 20% या 45% पर? यकीन कीजिए, इस बारे में बिलकुल नहीं जानते लोग

आखिर में इस सीरीज़ के एंट्री लेवल फोन की बात करें तो रेडमी नोट 12, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, और इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 मिलता है. इसमें यूज़र्स को 33W फास्ट चार्जिंग मिलती है.

अच्छी बात ये है कि इन सभी मॉडल में 6.67-इंच का 120Hz 1080p OLED डिस्प्ले, एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है, और Android 12 Xiaomi का MIUI 13 सॉफ्टवेयर है.

Tags: Redmi, Tech news, Xiaomi, Xiaomi Redmi



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *