मुंबई: फिल्म निर्माता-लेखक-संगीतकार विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) को ‘कमीने’, ‘ओमकारा’, ‘मकबूल’ और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है. वे जल्द ही वेब सीरीज के साथ दर्शकों के बीच होंगे. उनकी वेब सीरीज की कहानी ब्रिटिश लेखिका अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘द सिटाफोर्ड मिस्ट्री’ पर आधारित हैं. ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ नाम वाली यह सीरीज हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके पहाड़ों की कहानी को बयां करती है और इसमें चार्ली चोपड़ा की जर्नी और एक गहरे रहस्य को उजागर करने की उनकी खोज को दिखाया जाएगा.
निर्देशक और सह-निर्माता की भूमिका निभाने के अलावा विशाल भारद्वाज अंजुम राजाबली और ज्योत्सना हरिहरन के साथ शो के सह-पटकथा लेखक के रूप में भी काम कर रहे हैं. सीरीज के बारे में बात करते हुए, विशाल भारद्वाज ने कहा, ‘मैं अगाथा क्रिस्टी की सभी कहानियों को पढ़ते हुए बड़ा हुआ हूं. उनके प्लॉट, किरदार और शैली में मौलिकता है और आज भी कहानीकारों को उत्साहित करते हैं.’
सीरीज में वामिका गब्बी, प्रियांशु पेंयुली, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह, गुलशन ग्रोवर, लारा दत्ता और चंदन रॉय सान्याल जैसे प्रभावशाली कलाकार है. निर्देशक ने आगे कहा, ‘यह अगाथा क्रिस्टी के पोते जेम्स प्राइसहार्ड के साथ अविश्वसनीय जर्नी रही है, जो हमेशा हमारी टीम में एक अलग नजरिया लेकर आए.’
अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड की ओर से जेम्स प्रिचर्ड, बासी अकपाबियो और लियो देजोयसा शो के कार्यकारी निर्माता होंगे. सीरीज का निर्माण विशाल भारद्वाज के होम बैनर विशाल भारद्वाज पिक्चर्स द्वारा अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड के सहयोग से प्रीति शाहनी की टस्क टेल फिल्म्स के साथ किया जा रहा है. यह सीरीज जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Vishal Bhardwaj
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 00:59 IST