नई दिल्ली. सनी देओल (Sunny Deol) ने, ‘दामिनी’, ‘घातक’, ‘घायल’, ‘जिद्दी’, ‘जीत’ और ‘गदर’ जैसी कई फिल्मों दी हैं. वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) ‘मिस्टर इंडिया’, ‘पुकार’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘बेटा’ और ‘राम लखन’, ‘लाडला’ आदि फिल्मों के लिए जाना है. ये दोनों सितारे आज भी फिल्मों में काफी सक्रिय हैं. आज हम सनी-अनील से जुड़ी जिस किस्से की बाते बताने जा रहे हैं, वह करीब 35 साल बात पुरानी है. यह घटना ‘राम अवतार’ (Ram-Avtar-1988), इंतकाम (Inteqam- 1988) और ‘जोशीले’ (Joshilaay 1989) फिल्म से जुड़ा हुआ है.