Pilibhit: जल्द ही मशहूर TV शो में नजर आएगा पीलीभीत का युवा हास्य कवि ,शैलेश लोढ़ा के साथ आएंगे नजर-Newsaffair.in


रिपोर्ट – सृजित अवस्थी

पीलीभीत: हम सबने उम्र के किसी न किसी पड़ाव में टीवी शो या बड़े पर्दे पर आने का सपना जरूर देखा होगा. ऐसा ही सपना पीलीभीत के एक साधारण से स्कूल में क्लर्क के तौर पर नौकरी करने वाले उमेश त्रिगुणायत ने भी देखा था. हास्य कविताओं के दम पर उमेश ने अपना सपना पूरा कर दिखाया है . पीलीभीत के सनातन धर्म बांके बिहारी इंटर कॉलेज में बतौर क्लर्क अपनी सेवाएं दे रहे उमेश को कविता लिखने का शौक़ तीन दशक पुराना है.

उमेश बताते है कि वह लंबे समय से अपनी डायरी में अपनी रचनाएं लिखा करते थे. उनकी डायरी पर स्थानीय कवि पुष्पेन्द्र शुक्ला की नज़र पड़ी जो उन्हे बहुत पसंद आयी. जिसके बाद कवि पुष्पेन्द्र ने अन्य कवियों के साथ उमेश को जोड़ा. उमेश ने अन्य कवियों से साहित्य की बारीकियां समझी. धीरे-धीरे उन्हें काव्य पाठ के लिए स्थानीय मंच भी मिलने लगा.

स्थानीय स्तर पर मिली तारीफ ने दिया हौसला :
अपने बेहतरीन काव्य पाठ के चलते उमेश को स्थानीय स्तर पर काफ़ी सराहना मिलने लगी. उन्हें किसी कवि के द्वारा ही मशहूर कवि शैलेश लोढ़ा द्वारा होस्ट किए जा रहे टीवी शो वाह भाई वाह के प्रोडक्शन हाउस का नंबर मिला. अपनी रचनाएं भेजने और कुछ समय तक संपर्क साधने के बाद उन्हें शूटिंग के लिए बुलावा आया. शूटिंग के दौरान अपने अनुभव के बारे में बताते हुए उमेश ने कहा कि कवि शैलश लोढ़ा ने उन्हें साहित्य की तमाम बारीकियां सिखाईं. साथ ही पीलीभीत की बांसुरी मिलने पर पीलीभीत आने का वादा भी किया.

टीवी शो पर जाने वाले पीलीभीत के पांचवें चेहरे बने उमेश:
टीवी शो में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने वाले पीलीभीत के पहले कवि संजीव मिश्रा शशि थे. इसके बाद एकता भारती, बनवारी लाल मूर्ख, पीलीभीत की कली नगर तहसील की एसडीएम शिखा शुक्ला को इस शो में जाने का मौका मिला. उमेश पीलीभीत के पांचवें ऐसे कवि है जिन्हें शैलेश लोढ़ा के शो वाह भाई वाह में जाने का मौका मिला है.

Tags: Bollywood news, Tv show



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *