मुंबई. Selfiee Movie Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अक्षय और इमरान फिल्म के प्रमोशन में काफी दिनों से लगे पड़े थे, लेकिन दोनों की मेहनत फिल्म को सफलता नहीं दिला सकी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने महज 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ. फिल्म ने शनिवार को 3.80 करोड़ रुपए और रविवार को 3.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. यानी ओपनिंग वीकेंड पर सेल्फी का कलेक्शन महज 10.30 करोड़ रहा. इतनी बड़ी स्टारकास्ट होते हुए फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा सकी.
पिछले एक साल में यह अक्षय कुमार (Akshay kumar) की 5वीं फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. सोमवार को भी सेल्फी ने 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सोमवार की कमाई पिछले तीन दिनों की कमाई से भी आधी रही है. यानी फिल्म ने अबतक 11.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म को ऑडियंस से मिला ये रिस्पांस अक्षय कुमार और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के लिए निराशाजनक है. फिल्म के इस कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है आने वाले दिनों फिल्म की कमाई और कम होगी.
‘सेल्फी’ का कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ (Kartik Aryan Shehzada)की तरह बुरा होने वाला है. कार्तिक और कृति सैनन स्टारर शहजादा बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस को खींचने में असफल रही है. शहजादा और सेल्फी से आगे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ (Pathaan Box Office Collection) चल रही है. पठान को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है और वह अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है.
‘सेल्फी’ और ‘शहजादा’ को टक्कर दे रही ‘पठान’
इतना ही नहीं, ‘पठान’ कमाई के मामले में ‘सेल्फी’ को टक्कर दे रही है और ‘शहजादा’ से आगे निकल चुकी है. ‘पठान’ ने बीते वीकेंड ‘सेल्फी’ के कलेक्शन जितनी कमाई की. भारत में ‘पठान’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 525 करोड़ रुपए का हो गया है.
मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘सेल्फी’
फिल्म की ‘सेल्फी’ की कहानी एक बॉलीवुड सुपरस्टार, विजय कुमार की है, जो एक आरटीओ ऑफिसर से नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाता है. हालांकि, एक गलतफहमी दोनों के बीच बहस को जन्म देती है और इससे दोनों के बीच झगड़ा होता है, जो पूरे देश के सामने आता है. यह मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है. ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Box Office Collection, Emraan hashmi
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 12:54 IST