Smartphone में क्यों होती है 3 कैमरे की जरूरत? एक सेंसर क्यों नहीं बनती बात? वजह है बेहद खास- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

स्मार्टफोन के लिए कैमरा काफी महत्वपूर्ण हो गया हैं.
कंपनियां फोन में एक से बढ़ कर कैमरा फीचर्स दे रही हैं.
ज्यादातर फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेट के साथ आते हैं.

नई दिल्ली. आज के समय में स्मार्टफोन के लिए कैमरा काफी महत्वपूर्ण हो गया हैं. कई बार स्मार्टफोन के कैमरा में दिए जाने वाले मेगापिक्सल ग्राहकों को बहुत ज्यादा आकर्षित करते हैं. इसलिए स्मार्टफोन निर्माता कैमरे की क्वालिटी में लगातार सुधार कर रही हैं. पिछले कुछ सालों से फोन में ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे का चलन चल गया है. ऐसे में कंपनियां स्मार्टफोन में पहले ड्यूल कैमरा और फिर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप करने लगीं. इतना ही नहीं इस समय बाजार में कुछ ऐसे फोन भी मौजूद हैं, जिनमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि फोन में ज्यादा कैमरे की जरूरत क्यो होती है?

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कंपनियों ने तीन कैमरा का विकल्प बेहतर फोटोग्राफी के लिए नहीं, बल्कि फोन को स्लिम रखने के लिए चुना है. दरअसल, स्मार्टफोन के लिए उसका साइज बहुत ज्यादा मायने रखता है. स्मार्टफोन में वेरिएबल फोकल लेंस इस्तेमाल नहीं हो सकता है. इन्हें फोन में शामिल करने से उसका कैमरा उभर जाएगा और फोन का साइज भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा.

फोन में क्यों होती है ज्यादा कैमरों की जरूरत?
यह समझने के लिए कि एक स्मार्टफोन में एक से ज्यादा कैमरों की जरूरत क्यों होती है. इसके लिए आपको सबसे पहले फोकल लेंथ और लेंस के एंगल व्यू के प्रभाव को समझने की जरूरत है. साफ शब्दों में कहा जाए तो फोकल लेंथ लेंस के सेंटर के बीच की दूरी को दर्शाता है और वहां पर लाइट सेंसर कंव्रेज होता है. बता दें कि लेंस की फोकल लेंथ जितनी लंबी होगी तो व्यूइंग का एंगल उतना पतला होगा.

यह भी पढ़ें-  ज्यादा मेगापिक्सल से नहीं इन 6 फीचर्स से आएगी धांसू तस्वीर, प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हो जाएंगे फेल, हर कोई करेगा तारीफ

क्या होता तीनों कैमरे का काम?
ज्यादा कैमरा होने से पिक्चर क्वालिटी अच्छी आती है और फोन की ऑप्टिकल जूम फंक्शनलिटी भी शानदार होती है. इन दिनों कंपनियां स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रहे हैं. ये तीनों कैमरा अलग-अलग तरह के काम करते हैं. फोन में एक नॉर्मल सेंसर होता है इसे प्राइमरी कैमरा कहते हैं. यह सबसे पावरफुल कैमरा होता है और इससे आप नॉर्मल डिस्टेंस पर अच्छे शॉट्स खींच सकते हैं.

इसके साथ स्मार्टफोन में एक माइक्रोलेंस भी ऑफर किया जाता है, जिसका इस्तेमाल छोटे ऑब्जेक्ट्स को कैप्चर करने में किया जाता है, जबकि फोन में मिलने वाले टेलिफोटो लेंस का इस्तेमाल दूर के शॉट को बेहतरीन तरीके से कैप्चर करने में किया जाता है.

Tags: Mobile, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *