हाइलाइट्स
फ्लिपकार्ट पर सोनी के 50 इंच स्मार्ट टीवी को 48,749 रुपये है
सैमसंग के 55 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 27,749 रुपये में घर लाया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर Electronic Sale चल रही है.
फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है, और सेल में ग्राहक एसी, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी को 75% तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. सेल में ICICI और PNB बैंक कार्ड पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप कोई नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन डील है. यहां हम बात कर रहे हैं सोनी के 50 इंच वाले टीवी की और सैमसंग के 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी की.
फ्लिपकार्ट पर सोनी के 50 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 48,749 रुपये है, लेकिन दूसरी तरफ अगर आप सैमसंग को देखेंगे तो इसके 55 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 27,749 रुपये में घर लाया जा सकता है.
यानी कि आप सोनी से बड़े साइज़ के टीवी सैमसंग 55 इंच स्मार्ट टीवी को पूरे 21,000 रुपये कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये टीवी क्रिस्टल 4K रेजोलूशन, 3 साइड बेज़ल लेस डिज़ाइन के साथ आता है. वहीं सोनी Bravia 50 इंच अल्ट्रा HD (4K) स्मार्ट टीवी पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है.
Photo: Flipkart.
ये टीवी 20W के साउट आउटपुट और 60HZ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है. इस टीवी को 2,889 रुपये प्रति EMI पर भी खरीदा जा सकता है. सोनी ब्राविया में यूज़र्स को 360 डिग्री व्यूइंग एक्सपीरएंस मिलता है.
Samsung क्रिस्टम Smart TV की खासियत
सैमसंग क्रिस्टल 4K अल्ट्रा HD LED स्मार्ट टीवी में 3840×2160 पिक्सल रेजोलूशन दिया गया है. इसमें 20W का साउंड आउटपुट मिलता है, और इसके डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. हाई क्वालिटी विजुअल के लिए इसमें परकलर, मोशन Xcelerator और क्रिस्टल प्रोसेसर 4K टेक्नोलॉजी दी गई है. इस टीवी का वज़न 14.2kg है. खास बात ये है कि इसपर नो-कॉस्ट EMI के तहत 2,889 रुपये प्रति महीने पर खरीदा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flipkart, Tech news, Tech news hindi, TV
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 11:05 IST