Chhota Packet Bada Dhamaka: फिल्मों में अक्सर लीड एक्ट्रेस, एक्टर और खलनायक यानी विलेन की बातें तो सब करते हैं. और भी क्यों न. सारी फिल्में तो इन्हीं के ईर्द गिर्द लिखी गई होती हैं. अब ऐसे में इनकी नहीं होगी तो किसकी होगी. हालांकि कभी-कभी ऐसा नहीं होता. कई बार दर्शकों को के दिलों को फिल्म में वो छोटे-मोटे रोल करने वाले अजीबो गरीब ढ़ंग से बोलने और चलने वाले सितारे सारी लाइम लाइट चुका लेते हैं. दर्शक के दिलो दिमाग पर हीरो के साथ ही साथ वो छोटे किरदार भी लंबे वक्त तक छाए रहते हैं. चाहे ब्लॉकबटर फिल्म ‘3 इडियट्स’ के मिलीमीटर, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के परपेंडिकुलर, ‘हेरा फेरी’ के कचरा सेठ हो. या फिर ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के सर्किट हों. ये सभी सुपरहिट फिल्मों के छोटे पैकेट में बड़ा धमाका करने वाले किरदारों में एक हैं.