साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से शोक में डूब गई है. उसे तगड़ा झटका लगा है. साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के चचेरे भाई नंदामुरी तारक रत्न (Nandamuri Taraka Ratna Death) का निधन हो गया है. अब वो इस दुनिया में नहीं रहे हैं. नंदामुरी तेलुगू एक्टर और टीडीपी के नेता रहे हैं. उनकी कमी को इंडस्ट्री में कोई भी पूरा नहीं कर सकता है. उनके जाने का दुख सिनेमा जगत का है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. ये दक्षिणी सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. इस खबर के मिलने के बाद
तारक रत्न का ट्रीटमेंट बेंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा था. उन्हें इसी साल जनवरी में अस्पताल में एडमिड कराया गया था. वो पिछले करीब 20 दिनों से कोमा में थे. तारक को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो चचेरे भाई नारा लोकेश की रैली में शामिल हुए थे. इसी रैली के दौरान एक्टर को दिल का दौरा आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उनके चाचा और दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने पुष्टि की थी. इस दौरान उनसे मिलने के लिए जूनियर एनटीआर भी पहुंचे थे.
Deeply saddened to learn of the
tragic premature demise of #NandamuriTarakaRatna
Such bright, talented, affectionate young man .. gone too soon! 💔 💔
Heartfelt condolences to all the family members and fans! May his Soul Rest in Peace! శివైక్యం 🙏🙏 pic.twitter.com/noNbOLKzfX— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) February 18, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jr NTR, South cinema
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 09:04 IST