TMKOC छोड़ने के बाद फैमिली प्रोग्राम में दिखीं दिशा वकानी, फैंस को दिखाई बेटी की झलक, ‘दया बेन’ का नया वीडियो-Newsaffair.in


मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में हैं. हाल में मेकर्स ने नए टप्पू और तारक मेहता को इंट्रोड्यूस किया. अब लोग दया बने के किरदार की वापसी की मांग कर रहे हैं. दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभा रही थी. ये किरदार उन्होंने लगभग 10 साल तक निभाया. साल 2017 में उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया. तब वह एक बेटे की मां बनी थी. इसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है. ऑडियंस दया बेन के किरदार में दिशा को देखना चाहते हैं. मेकर्स भी कई बार उन्हें अप्रोच कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने शो में वापसी आने से मना कर दिया.

हाल, में एक बार फिर चर्चा होने लगी थी कि दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी करेंगे. लेकिन शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने मीडिया को बताया कि वह दिशा वकानी शो में वापसी नहीं करेंगी. वह अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं. बीते दिनों उनकी एक बेटी हुई है. दिशा अपना फोकस बच्चों पर किए हुए हैं.

दिशा वकानी अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं. इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिशा अपनी फैमिली के साथ दिख रही हैं. वह एक मंदिर में पूजा कर रही हैं. उनके साथ उनके दोनों बच्चे और पति मयूर पड़िया दिख रहे हैं. साथ में एक बुजुर्ग महिला भी बैठी हुई हैं.

Tags: Disha Vakani, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *