मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. साफ-सुथरी कॉमेडी वाले इस शो के हर किरदार से दर्शक लगाव महसूस करते हैं. बरसों से चल रहे इस शो के सफर में कई एक्टर्स बदल गए तो कुछ का रिप्लेसमेंट ही नहीं मिला. ‘दयाबेन’ दिशा वकानी को लोग आज भी मिस करते हैं. वहीं, अब शो में अब एक और बदलाव हुआ है, जेठालाल के बेटे टप्पू की भूमिका राज अनाकद नहीं बल्कि नीतीश भलूनी निभाएंगे. इस नए सदस्य की एंट्री पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मेकर्स से शो बंद कर देने की अपील कर डाली.
दरअसल, शो में बरसों से किसी कैरेक्टर को देखते हुए लोगों को उस एक्टर से इतना प्यार हो जाता है कि बदलाव पसंद नहीं आता. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनाकद ने पिछले साल दिसंबर में शो को अलविदा कह दिया था. अब शो मेकर्स ने उनकी जगह नीतीश भलूनी की एंट्री करवाई है. नीतीश का जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने गर्मजोशी का स्वागत करते हुए शुभकामना दी लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये फैसला पसंद नहीं आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 12:50 IST