दुनिया जब प्यार के दिन यानी वैलेंटाइन डे के खुमार में डूबी थी तभी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इश्क के नाम एक अनोखा वीडियो शेयर किया है. फाइंड योर परफेक्ट मैच या कहें अपना बेहतरीन साथी ढूंढिये कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो की अनोखी बात यह है कि इसमें रोबोट डेटिंग के लिए रिझाते हुए दिख रहे हैं.
टेस्ला के ट्विटर अकाउंट ने एक प्यारा वेलेंटाइन डे वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही कंपनी के ऑफिशियल अकाउंट से उसके कुछ रोबोट और उनके ‘डेटिंग’ प्रोफाइल दिखाते हुए एक क्रिएटिव वीडियो भी सामने आया है. इनमें टेस्ला की व्हीकल प्रोडक्शन लाइन के कई रोबोट देखे जा सकते हैं. साथ ही कंपनी के आने वाले ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस (Optimus) को भी दिखाया हैं.
‘Robot Dating’ वीडियो काफी अनोखा है
टेस्ला के ‘रोबोट डेटिंग’ वेलेंटाइन डे वीडियो में हर रोबोट खुद के बारे में बता रहे हैं. वीडियो ‘रोबोट डेटिंग’ कहने से शुरू होता है, जिसमें बैकग्राउंड में कुछ आउट-ऑफ़-स्मूथ जैज़ बजता है और हाल ही में सामने आए ह्यूमिड, ‘ऑप्टिमस’ सहित टेस्ला रोबोट के बायोग्राफी के रूप में बताया जा सकता है.
हर रोबोट खुद के बारे में बताता है और अपने स्किल्स के बारे में बताते हैं, जैसे कि वे किसी डेटिंग वेबसाइट पर अन्य रोबोट की तलाश में हों. इससे पहले कि हम इसे समझने की कोशिश करें, आइए देखते हैं इसका पूरा वीडियो…
Find your perfect match pic.twitter.com/Sz8TA0gWEy
— Tesla (@Tesla) February 14, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech news hindi, Tesla
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 16:33 IST