Vivo V27 सीरीज की लॉन्चिंग डेट लीक, भारत में जल्द होगी एंट्री, मिलेगा पंच-होल डिजाइन- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

V27 सीरीज भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है.
91Mobiles के मुताबिक कंपनी सीरीज को 1 मार्च को आए
वी27 प्रो फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस होगा.

नई दिल्ली. वीवो ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह जल्द ही भारत में V27 सीरीज लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक ऐड के जरिए सीरीज के एक फोन के डिजाइन की पुष्टि की है. टीजर में फोन के बारे में कोई डिटेल नहीं दी गई है. फिलहाल इसमें लॉन्च की तारीख का खुलासा करने के अलावा और कुछ नहीं है. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने गूगल पर अपने एक विज्ञापन में वीवो V27 सीरीज के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है.

91Mobiles के मुताबिक फ्लिपकार्ट के गूगल ऐड ने पुष्टि की है कि वीवो वी27 सीरीज 1 मार्च को आएगी. जाहिर है कि फ्लिपकार्ट ने तारीख का खुलासा किया है, तो वीवो वी27 सीरीज की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ही होगी. हालांकि, फ्लिपकार्ट वेबसाइट लॉन्च की तारीख नहीं दिखाती है. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर ‘Coming Soon’दिखाई दे रहा है. 91Mobiles का दावा है कि उसने जांच की है और पाया कि ऐड में दिखाई गई लॉन्च की तारीख सही है.

Vivo V27 Pro के स्पेसिफिकेशंस
बता दें कि Vivo V27 Pro सीरीज की कई लीक सामने आ चुकी हैं, इसलिए वी27 प्रो के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो चुका है. वीवो V27 प्रो, सीरीज के हाई मॉडल में एक पंच-होल डिजाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. फोन के पीछे की तरफ इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ Sony IMX766V सेंसर वाला मेन कैमरा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- Vivo Y56 फोन हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिल रहा 50 मेगापिक्सल कैमरा, प्रोसेसर भी है दमदार

3D डिस्प्ले के साथ आएगा फोन
यह फोन 60 डिग्री कर्वेचर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 3D डिस्प्ले के साथ आएगा. फोन के पीछे की तरफ रियर पैनल में रंग बदलने वाला पैटर्न हो सकता है. पब्लिकेशन के मुताबिक, वीवो वी27 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर हो सकता है.

Vivo V27 Pro की कीमत
हाल ही में एक लीक में यह भी सुझाव दिया गया है कि वीवो वी27 प्रो की कीमत 41,999 रुपये होगी, लेकिन रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि विभिन्न ऑफर और बैंक छूट के साथ कीमत थोड़ी कम हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि वीवो जल्द ही लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी, लेकिन वीवो वी27 सीरीज की डिटेल, उसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत लॉन्च के दिन सामने आने की उम्मीद है.

Tags: Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Vivo



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *