हाइलाइट्स
वॉट्सऐप Kept Messages’ फीचर रोल आउट कर रही है.
यह फीचर डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव रखने की इजाजत देगा.
फिलहाल इसे कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है.
नई दिल्ली. मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नई-नई सुविधाएं और सिक्योरिटी फीचर लेकर आ रहा है. इस बीच में कंपनी ने ‘Kept Messages’ फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. यह फीचर वॉट्सऐप यूजर को डिसअपीयरिंग फीचर के जरिए भेजे गए मैसेज को सेव करने की अनुमति देगा. चैटिंग ऐप ने जनवरी 2023 में पहली बार केप्ट मैसेज फीचर का ऐलान किया था.
WaBetaInfo के मुताबिक नया केप्ट मैसेज फीचर यूजर्स को ग्रुप में उन डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव रखने की इजाजत देगा, जिसे वे चैट पर हमेशा के लिए रखना चाहता है. हालांकि, इस तरह के मैसेज को कोई भी कभी भी डिलीट कर सकता है. इस फीचर को रोल आउट करने का मकसद ग्रुप चैट में आए डिसअपीयर मैसेज को सेव करने में मदद करना है.
यह भी पढ़ें- WhatsApp Polls: वॉट्सऐप पर आसानी से क्रिएट करें पोल, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि प्लेटफॉर्म आने वाले अपडेट में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगा. रिपोर्ट के अनुसार, कोई भी व्यक्ति ग्रुप पर जाकर समूह के नाम पर टैप करके केप्ट मैसेज का इस्तेमाल कर सकता है.
क्या है डिसअपीयरिंग मैसेज?
बता दें कि डिसअपीयरिंग मैसेज एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज को एक स्पेसिफिक टाइम के बाद गायब कर देता है. वर्तमान में डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए तीन विकल्प मिलते हैं. इनमें 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का विकल्प शामिल है.
प्राइवेट ऑडिएंस सेलेक्टर फीचर
उल्लेखनीय है कि वॉट्सऐप ने हाल ही में नए फीचर्स पेश किए थे. इसमें अपने पॉपुलर स्टेटस फीचर के लिए प्राइवेट ऑडिएंस सेलेक्टर फीचर शामिल है. इससे यूजर्स हर बार स्टेटस शेयर करते वक्त प्राइवेसी सेटिंग सेलेक्ट कर पाएंगे. इसी तरह यूजर्स अब वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड और शेयर भी कर पाएंगे. इसके लिए टाइम लिमिट 30 सेकेंड तक होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apps, Tech News in hindi, Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 15:18 IST